YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि ने बजट से पहले बनाई चाय! - सोशल मीडिया पर छाई ऋषि की फोटो

ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि ने बजट से पहले बनाई चाय! - सोशल मीडिया पर छाई ऋषि की फोटो

ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि ने बजट से पहले बनाई चाय!
- सोशल मीडिया पर छाई ऋषि की फोटो

 ब्रिटेन के नए वित्तमंत्री और इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनक बजट से पहले चर्चा में हैं। चर्चा की वजह है उनकी एक तस्वीर, जिसमें वह स्टाफ के लिए चाय बना रहे हैं। ऋषि सुनक की चाय बनाने वाली तस्वीर पर मिले-जुले रिऐक्शन आ रहे हैं। कोई इसे बजट से जोड़कर देख रहा है तो कोई इसे चाय कंपनी का विज्ञापन बता रहा है। किसी ने तो यह तक लिख दिया कि ऋषि सुनक ने सिर्फ फोटो खिंचवाई, चाय असल में किसी और ने बनाई होगी। फोटो में ऋषि सुनक चाय केतली पकड़े हुए हैं। साथ में कप और चाय पत्ती से भरा बैग रखा है, जो यॉर्कशायर कंपनी की है। फोटो पोस्ट करते हुए ऋषि ने लिखा, बजट बनाते वक्त छोटा ब्रेक, जिसमें मैं टीम के लिए चाय बना रहा हूं। यॉर्कशायर से अच्छा कुछ नहीं। ऋषि की यह फोटो सोशल मीडिया पर छा गई। एक ने लिखा कि अगर चाय की केतली और रखे कपों का बजट से कोई जोड़ है तो यह देखना मजेदार होगा। अन्य ने पूछ लिया कि यॉर्कशायर ने उन्हें चाय का विज्ञापन करने के लिए कितने रुपए दिए हैं। साथ ही यह भी लिखा गया कि वह करोड़पति हैं और उन्हें ऐसे पैसे की जरूरत नहीं है। अन्य ने लिखा कि चाय ऋषि ने नहीं बनाई होगी। वह फोटो खिंचाकर हट गए होंगे। भारतीय मूल के ऋषि कंजर्वेटिव पार्टी के नेता हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने साजिद जाविद की जगह ऋषि सुनक (39) को नया वित्तमंत्री बनाया है। बोरिस जॉनसन अपने मंत्रिमंडल में एक ऐसे वित्तमंत्री को चाहते थे जो विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी इकॉनमी के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, पुलिस, हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर में बड़े पैमाने पर खर्च करे और इसमें बदलाव लेकर आए। उन्होंने ऋषि सुनक को चुना।

Related Posts