YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

सेबी के चैयरमैन के लिए 24 लोगों ने किए आवेदन, दो पूर्णकालिक सदस्यों शामिल

सेबी के चैयरमैन के लिए 24 लोगों ने किए आवेदन, दो पूर्णकालिक सदस्यों शामिल

सेबी के चैयरमैन के लिए 24 लोगों ने किए आवेदन, दो पूर्णकालिक सदस्यों शामिल
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के दो पूर्णकालिक सदस्यों सहित कुल 24 लोगों ने पूंजी नियामक के चेयरमैन पद के लिए आवेदन दिया हैं। इसमें मौजूदा चेयरमैन अजय त्यागी का आवेदन नहीं है। आवेदन देने की अंतिम तिथि 10 फरवरी थी। सूत्रों के अनुसार एक-दो कार्यरत और सेवानिवृत्त नौकरशाहों ने भी पद के लिए आवेदन किए। सूत्र ने बताया कि सेबी के कम-से-कम दो मौजूदा पूर्णकालिक सदस्यों ने पद के लिए आवेदन किया हैं। हालांकि मौजूदा प्रमुख अजय त्यागी ने आवेदन नहीं दिया है। उनका तीन साल का कार्यकाल इस महीने के अंत में समाप्त होगा। त्यागी को शुरू में तीन साल की अवधि के लिए तैनात किया गया था और उनका कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ाया जा सकता था। हालांकि सरकार ने 24 जनवरी को विज्ञापन जारी कर नए सिरे से चयन प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय किया। हिमाचल प्रदेश कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी त्यागी को 2017 में बाजार नियामक का प्रमुख नियुक्त किया गया था। उन्होंने एक मार्च 2017 को पदभार संभाला। त्यागी के मामले में सरकार ने दो बार नियुक्ति अधिसूचना जारी की थी। दस फरवरी 2017 को जारी पहली अधिसूचना के अनुसार आर्थिक मामलों के विभाग में तत्कालीन अतिरिक्त सचिव (निवेश) त्यागी को सेबी चेयरमैन नियुक्त किया गया था। उनकी नियुक्ति पांच साल या 65 साल पूरा होने या अगले आदेश, जो भी पहले हो, तक के लिये किया गया था। उसके बाद एक और अधिसूचना जारी की गयी और उनकी नियुक्ति तीन साल के लिये की गयी।

Related Posts