
'राधे' की तैयारी में जुटी दिशा पाटनी
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी फिल्म 'मलंग' की सफलता के बाद आने वाली फिल्म "'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई" की तैयारी में जुट गई हैं। इस फिल्म में दिशा सलमान खान के ऑपोजिट नजर आएंगी। हाल ही में वह जिम में पसीना बहाते नजर आईं। बैकफ्लिप्स की प्रैक्टिस करते उन्होंने अपनी एक विडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की। इसमें दिख रहा है कि ऐक्रोबैट दिशा पीछे की ओर फ्लिप करने से पहले सामने की तरफ दौड़ती हैं। इसमें वह अपने ट्रेनर से थोड़ी मदद लेती हैं। इसे शेयर करते हुए दिशा ने लिखा कि अभी वह इसमें क्लीन नहीं हैं लेकिन जल्द ही वहां तक पहुंच जाएंगी। अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दिशा 'राधे' के लिए अपनी मार्शल आर्ट स्किल्स को सुधार रही हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन प्रभुदेवा कर रहे हैं और इसमें रणदीप हुड्डा भी अहम रोल में दिखेंगे।