
करण जौहर की तख्त का बॉयकॉट करने की धमकी
करण जौहर ने अपनी फिल्म तख्त के एक राइटर को नौकरी से निकाल दिया है। उस राइटर ने ट्विटर पर हिंदू टेररिस्ट लिखा था जिस पर काफी विवाद हो गया था। इस घटना के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग करण जौहर की आने वाली फिल्म तख्त को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। यूजर्स ने करण जौहर के उस राइटर हुसैन हैदरी के ट्वीट के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं जिसमें उसने हिंदू टेररिस्ट लिखा है। जब से यह ट्वीट सामने आया था तभी से इस पर काफी विवाद हो रहा था। हालांकि लोगों की इतनी आलोचना के बाद इस ट्विटर अकाउंट को डिलीट कर दिया गया है लेकिन ट्वीट के स्क्रीनशॉट्स को शेयर कर ट्रेंड कराया जा रहा है। यूजर्स ने राइटर के साथ ही करण जौहर की भी आलोचना की है कि वह अपनी टीम में ऐसे लोगों को रखते हैं। कई लोगों ने करण जौहर से इस मामले पर सफाई दिए जाने की भी मांग की है।