YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

मोदी-ट्रंप के साझा बयान में छिपा है चीन और पाक के लिए सख्त संदेश

 मोदी-ट्रंप के साझा बयान में छिपा है चीन और पाक के लिए सख्त संदेश

 मोदी-ट्रंप के साझा बयान में छिपा है चीन और पाक के लिए सख्त संदेश
भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के साझा बयान में सीमा पार से होने वाली आतंकी गतिविधियों की निंदा की गई। जब 2017 में दोनों नेता मिले थे, तो भी सीमा पार से होने वाली आतंकी गतिविधियों की आलोचना की गई थी। साझा बयान में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसकी जमीन का इस्तेमाल आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए नहीं किया जाए। इस बयान में सीमा पार से होने वाली आतंकी गतिविधियों की तो बात हुई ही, साथ ही पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी समूहों का भी नाम लिया गया, जो भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में लगे हैं। साझा बयान में चीन का भी जिक्र किया गया और दक्षिण चीन सागर में भी आचार संहिता यानी कोड ऑफ कंडक्ट का ध्यान रखने की बात की गई और कहा गया कि यह अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार सभी देशों के वैध अधिकारों और हितों का ध्यान रखने वाला होना चाहिए।
2014 में पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ उनके भारत के पहले दौरे पर भारत ने पहली बार दक्षिण चीन सागर विवाद का जिक्र एक द्विपक्षीय दस्तावेज में किया था। 2015 में जब ओबामा दोबारा भारत तो फिर से इस बात पर जोर दिया गया। हालांकि, 2017 में दोनों देशों ने दक्षिण चीन सागर विवाद का जिक्र नहीं किया, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने दक्षिण चीन सागर से व्यापार, नेविगेशन और एयरस्पेस की आजादी पर जोर दिया।
साझा बयान में पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा गया है कि वह इस बात को सुनिश्चित करे कि उसकी जमीन का इस्तेमाल किसी आतंकी हमले के लिए नहीं होगा। साथ ही 26/11 और पठानकोट जैसे हमलों के अपराधियों को सजा दिलाए। साझा बयान में अल-कायदा, आईएस, जैश ए मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा, हिज्ब-उल-मुजाहिदीन, द हक्कानी नेटवर्क, टीटीपी, डी-कंपनी और अन्य सभी आतंकी समूहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को भी कहा है। भारत के लिए यह अहम है क्योंकि दुनिया भर के लीडर्स की तरफ से सीमा पार से फैलाए जा रहे आतंकवाद को लेकर ऐसी ही आलोचना हो रही है।
ट्रंप ने अहमदाबाद में सोमवार को और फिर हैदराबाद हाउस में मंगलवार को कहा कि अमेरिका पाकिस्तान के साथ मिलकर आतंकियों और उनकी विचारधारा से लड़ने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के पाकिस्तान के साथ काफी अच्छे संबंध हैं। हैदराबाद हाउस में दी अपनी स्पीच में पीएम मोदी ने कहा अमेरिका और भारत के बीच को-ऑपरेशन में लोकतांत्रिक मूल्यों और लक्ष्यों, खासकर इंडो-पैसिफिक रीजन और अन्य सम्मान वैश्विक मामलों को ध्यान में रखा गया है। चीन पर हमला बोलेते हुए उन्होंने कहा भारत और अमेरिका ने 'स्थिर और पारदर्शी फाइनेंसिंग' पर अपनी सहमति जताई है, ताकि दुनिया में संपर्क का बुनियादी ढ़ांचा विकसित किया जा सके। 

Related Posts