YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

यौन अपराध पर बोलने से रहता है लांछन लगने का डर - एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने कहा

यौन अपराध पर बोलने से रहता है लांछन लगने का डर - एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने कहा

यौन अपराधों के खिलाफ आवाज उठाने पर इतने लांछन लगाए जाते हैं कि कभी-कभी सबसे बहादुर महिला के लिए भी इस पर बोलना असंभव हो जाता है। यह कहना है एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का। ऋचा ने कहा, 'यह दुख की बात है कि जिन महिलाओं ने इस पर सामने आकर अपनी आवाज उठाई, उनमें से कई को जान से मारने और दुष्कर्म की धमकी दी गई है। कुछ महिलाओं से उनकी आजीविका छीन ली गई।' उन्होंने कहा, 'मुख्य रूप से मुद्दा इच्छा और सहमति का है। ऐसे कई मामले हैं जहां किसी महिला ने किसी के साथ सोने पर सहमति दी हो सकती है लेकिन यह सहमति मजबूरी की भी हो सकती है। कई बार उस महिला का दुरुपयोग किया जाता है क्योंकि ऐसा करने वाले पुरुष के पास बड़ा पद होता है जिसका इस्तेमाल वह महिला पर दबाव बनाने के लिए करता है।' उन्होंने कहा कि इसीलिए यह बहुत जरूरी है कि हम एक ऐसा सकाराज्मक वातावरण बनाएं जिसमें महिला को अपनी बात कहने में कोई परेशानी न हो।पिछले साल भारतीय दर्शकों ने ऋचा को फिल्म 'लव सोनिया' में देखा था जो मानव तस्करी के विषय से संबंधित है। तबरेज नूरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म पिछले सप्ताह ब्रिटेन में रिलीज हुई थी। फिल्म के प्रचार के लिए ऋचा सोमवार को विक्टोरिया डबीर्शायर द्वारा आयोजित एक शो का हिस्सा बनीं। उन्होंने यहां कई मुद्दों पर बात की जिसमें यौन उत्पीड़न के खिलाफ मीटू आंदोलन भी शामिल था। 

Related Posts