YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को 180 टीवी चैनलों पर 4.6 करोड़ लोगों ने देखा: बीएआरसी रिपोर्ट

 नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को 180 टीवी चैनलों पर 4.6 करोड़ लोगों ने देखा: बीएआरसी रिपोर्ट

नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को 180 टीवी चैनलों पर 4.6 करोड़ लोगों ने देखा: बीएआरसी रिपोर्ट
 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दो दिवसीय दौरे के दौरान आयोजित कार्यक्रमों को देश के टीवी चैनलों पर साढ़े चार करोड़ से अधिक लोगों ने देखा। प्रमुख टेलिविजन रेटिंग एजेंसी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया (बीएआरसी) द्वारा सरकार को उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को पूरे भारत में 180 टीवी चैनलों पर 4.6 करोड़ लोगों ने 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम देखा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप का अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में एक लाख से अधिक लोगों की उपस्थिति में जोरदार स्वागत किया गया था।
इस कार्यक्रम का 180 से ज्यादा टीवी चैनलों ने लाइव दिखाया। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) के आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले भव्य आयोजन को पूरे भारत में कुल मिलाकर 116.9 करोड़ मिनट तक देखा गया। बार्क ने अनुमान लगाया कि देश भर में 180 टेलिविजन चैनलों पर 4.6 करोड़ लोगों ने इस कार्यक्रम को देखा। आयोजन में अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा, 'मेलानिया और मेरा परिवार इस अद्भुत मेहमान नवाजी को हमेशा याद रखेगा। हम इसे हमेशा याद रखेंगे।' राष्ट्रपति ट्रंप के साथ प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप, दामाद जरेड कुश्नर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ'ब्रायन समेत उनके प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भारत आए थे। अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी मेलानिया का सोमवार को अदमदाबाद में भव्य स्वागत किया गया था। अहमदाबाद से वह अपने डेलिगेशन के साथ आगरा के लिए रवाना हुए थे, जहां उन्होंने ताज महल देखा। ट्रंप सोमवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी में आए। अमेरिकी राष्ट्रपति और उनका डेलिगेशन मंगलवार शाम को भारत से रवाना हुआ। 

Related Posts