
जेनेवा मोटर-शो पर कोरोना की मार
बार्सिलोना में होने वाले जेनेवा मोटर-शो पर कोरोना की मार पड़ी है और इसे रद्द कर दिया गया है। स्विस सरकार की ओर से करोना वायरस से जुड़े खतरे को देखते हुए 1,000 लोगों से ज्यादा के एक साथ कहीं इक_ा होने पर बैन लगाया दिया गया है और यह फैसला 15 मार्च तक लागू रहेगा। आयोजकों की ओर से यह फैसला कोरोना वायरस के दुनियाभर में फैले संक्रमण की वजह से लिया गया है। मोटर-शो कैंसल होने से जुड़ा यह फैसला केवल आयोजकों ही नहीं, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए भी बड़ी खबर है। मोटर-शो में इस साल कई नए और वाइल्ड कॉन्सेप्ट्स इस साल पेश होने वाले थे।