
भाग्यश्री से फ्लर्ट करते थे सलमान खान
सलमान खान और भाग्यश्री की फिल्म मैंने प्यार किया से जुड़ी एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। दरअसल, सलमान खान फिल्म के शूट के दौरान भाग्यश्री को परेशान करने के लिए उनसे फ्लर्ट करते थे। भाग्यश्री ने बताया कि सलमान खान फिल्म मैंने प्यार किया के गाने दिल दीवाना के दौरान पहली बार हमारे और हिमालय के रिलेशनशिप के बारे में जाना था। वह मेरे पीछे आते थे और मेरे कान में गाना गाते थे। मैंने उन्हें वॉर्निंग देती रहती थी कि लोग हम लोगों के बारे में बात करना शुरू कर देंगे। उन्होंने मुझसे कहा कि वह हिमालय को जानते हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि मैं हिमालय को लोकेशन पर बुला लेता हूं। बता दें कि सलमान और हिमालय सिर्फ एक बार मिले हैं।