YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड नेशन

कोरोना के कारण होली में इस्तेमाल होने वाले खिलौनों की कीमत 20 फीसदी बढ़ी

 कोरोना के कारण होली में इस्तेमाल होने वाले खिलौनों की कीमत 20 फीसदी बढ़ी

कोरोना के कारण होली में इस्तेमाल होने वाले खिलौनों की कीमत 20 फीसदी बढ़ी 
चीन से आयात होता हैं 90 प्रतिशत माल 
 कोरोना वायरस का असर अंतरर्राष्ट्रीय कारोबार पर साफ दिखाई दे रहा है। अब इसका असर होली पर भी दिखाई देने वाला है।कोरोना वायरस की वजह से होली में इस्तेमाल होने वाले खिलौने, पिचकारी, रंग, गुलाल और वॉटर गन की कीमतों में 20 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। दरअसल होली में बड़ी तादाद में चीन खिलौने भारत सप्लाई होते हैं, जिनकी आपूर्ति पर कोरोना वायरस के चलते प्रभावित हो सकती है।एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में होली से संबंधित 90 फीसदी खिलौने चीन से आयात किए जाते हैं। कोरोनावायरस की महामारी फैलने से काफी पहले नवंबर में बड़े वितरकों ने अग्रिम तौर पर ही अपना ऑर्डर दे दिया था।इसके बाद छोटे कारोबारियों की बिक्री पर ज्यादा असर पड़ेगा।
दिसंबर से ही छोटे स्तर के कारोबारियों की तरफ से पोर्टल पर होली के सामान की पूछताछ में 127 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है, क्योंकि वे स्टॉक खरीदना चाहते थे। ऑर्गेनिक रंग की मांग में भी करीब 23 फीसदी तक की तेजी हुई है, खासतौर पर मेट्रो शहरों में। कई कारोबारी भारत पहुंच चुके अपने माल के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। वैश्विक बाजार की शोध कंपनी आईएमएआरसी के मुताबिक घरेलू खिलौना बाजार करीब 1.5 अरब डॉलर का है जो भविष्य में 2024 तक 3.3 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच सकता है। इसमें 2019-2024 के दौरान 13.3 फीसदी की सालाना चक्रवृद्धि दर से वृद्धि का अनुमान है। देश में बिकने वाले कुल खिलौने में से मुख्यतौर पर करीब 85 फीसदी चीन से आयात होता हैं। इसके अलावा श्रीलंका, मलेशिया, जर्मनी और हांगकांग से खिलौने आयात किए जाते हैं।

Related Posts