YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

कोरोना वायरस का खतरा, ब्रिटिश एयरवेज ने रद्द की 200 से ज्यादा उड़ानें

कोरोना वायरस का खतरा, ब्रिटिश एयरवेज ने रद्द की 200 से ज्यादा उड़ानें

 कोरोना वायरस का खतरा, ब्रिटिश एयरवेज ने रद्द की 200 से ज्यादा उड़ानें
चीन के वुहान से शुरू हुआ जानलेवा कोरोना दुनिया के कई देशों में अपना पैर पसार चुका है। कोरोना के खौफ से ब्रिटिश एयरवेज ने 16 से 28 मार्च के बीच 216 उड़ानें रद्द कर दी हैं। लंदन से न्यूयॉर्क, इटली, फ्रांस, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, जर्मनी और आयरलैंड के लिए ये उड़ानें रद्द की गई हैं। वहीं रेयानएयर 17 मार्च से आठ अप्रैल तक इटली से आने-जाने वाली 25 फीसदी उड़ानें रद्द करेगी। हालांकि सोमवार को अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि कोरोनावायरस का इलाज करने के लिए इन गर्मियों तक दवाइयां उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि हालांकि इसका टीका इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत तक शायद उपलब्ध नहीं हो, लेकिन कोरोनावायरस संक्रमण से पीड़ित लोगों के उपचार के लिए इन गर्मियों या पतझड़ तक दवाई उपलब्ध होगी। अमेरिका में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर छह हो गई। ये सभी मौत वाशिंगटन राज्य में हुई हैं। अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका में छह में से पांच लोगों की मौत वाशिंगटन राज्य के सबसे घनी आबादी वाले किंग काउंटी और सात लाख से अधिक की आबादी वाले सिएटल शहर में हुई हैं। छठे रोगी की मौत स्नोहोमिश काउंटी में हुई। किंग काउंटी में स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि रोगियों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
वहीं कोरोनावायरस से संक्रमण के तीन नए मामले भारत में सामने आए हैं।जिसके कारण भारत सरकार की चिंता बढ़ी है। सोमवार को दिल्ली, जयपुर और तेलंगाना में एक-एक मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। दिल्ली में संक्रमित व्यक्ति हाल ही में इटली और तेलंगाना में संक्रमित व्यक्ति दुबई से लौटा था जबकि जयपुर में मिला संक्रमित इटली का पर्यटक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि दिल्ली में जो व्यक्ति पॉजिटिव मिला, वह खुद राममनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचा था। तेलंगाना का मरीज पहले निजी अस्पताल गया, जहां से उसे सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया। दोनों की हालत स्थिर है। उनकी लगातार निगरानी हो रही है। हर्षवर्धन ने कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। सतर्कता जरूरी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी उपलब्ध है। 

Related Posts