YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

विश्व बैंक कोरोना वायरस से निपटने 12 अरब डॉलर देगा

विश्व बैंक कोरोना वायरस से निपटने 12 अरब डॉलर देगा

विश्व बैंक कोरोना वायरस से निपटने 12 अरब डॉलर देगा
विश्व बैंक ने कोरोनोवायरस वायरस से निपटने के ‎लिए विभिन्न देशों की सहायता के ‎लिए 12 अरब डॉलर के सहायता पैकेज की घोषणा की। विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मलपास ने कहा ‎कि इसका मकसद जरूरतमंद देशों को तेजी से प्रभावी सहायता मुहैया कराना है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वायरस के प्रसार को रोकने की जद्दोजहद में ऐसे गरीब देशों पर पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ को पहचानना जरूरी है, जिनके पास इससे लड़ने के कम साधन हैं। विश्व बैंक ने एक बयान में कहा कि यह धनराशि खासतौर से दुनिया के सबसे गरीब देशों के लिए है और इसका इस्तेमाल चिकित्सा उपकरणों या स्वास्थ्य सेवाओं के लिए किया जा सकता है और इसमें विशेषज्ञता तथा नीतिगत सलाह भी शामिल हैं। चीन में दिसंबर में सामने आए कोरोना वायरस से दुनिया भर में 3,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 90,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं। मलपास ने कहा कि यह सहायता उन देशों को दी जाएगी, जो मदद के लिए अनुरोध करेंगे।

Related Posts