YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

ताजा हमलों से चिंता में पड़े ट्रंप, तालिबान के राजनीतिक प्रमुख मुल्ला बरादर से की बातचीत

ताजा हमलों से चिंता में पड़े ट्रंप, तालिबान के राजनीतिक प्रमुख मुल्ला बरादर से की बातचीत

ताजा हमलों से चिंता में पड़े ट्रंप, तालिबान के राजनीतिक प्रमुख मुल्ला बरादर से की बातचीत
आतंकवादियों के साथ किसी तरह की बातचीत नहीं करने का दावा करने वाले अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने बुधवार को तालिबान के राजनीतिक प्रमुख मुल्‍ला बरादर से 35 म‍िनट फोन पर बात की। यह वही मुल्‍ला बरादर है, जिसे अफगानिस्‍तान में हजारों अमेरिकी सैनिकों की शहादत का जिम्‍मेदार माना जाता है। ट्रंप ने मुल्‍ला बरादर से 'अनुरोध किया कि वह अंतर अफगान वार्ता में हिस्‍सा लें' ताकि पिछले 40 साल से चली आ रहे इस संघर्ष को खत्‍म किया जा सके। आइए जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप तालिबान नेता के सामने क्‍यों घुटने टेकने को मजबूर हुए।  दरअसल, अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव से ठीक पहले डोनाल्‍ड ट्रंप अफगानिस्‍तान में घिरते जा रहे हैं। ट्रंप को उम्‍मीद थी कि इस शांति डील के बाद वह अमेरिकी सैनिकों को वापस अपने देश बुलाने में सक्षम हो जाएंगे। 
इससे उन्‍हें जनता में सहानुभूति मिलेगी और राष्‍ट्रपति चुनाव में फायदा होगा। हालांकि ट्रंप का यह दांव अब उल्टा पड़ता दिखाई दे रहा है। तालिबान ने शांति डील के बाद भी हमले करना जारी रखा है। बताया जाता है कि पिछले 24 घंटे में अफगानिस्‍तान के 16 प्रांतों में 33 हमले किए हैं। इसमें 6 आम नागरिकों की मौत हो गई है। तालिबान ने सेना के भी कई ठिकानों पर हमला किया है। इस हिंसा के बाद अमेरिका और तालिबान के बीच ऐतिहासिक समझौता संकट में पड़ गया है। 
सूत्रों के मुताबिक अमेरिका और तालिबान के बीच दो प्रमुख मुद्दों को लेकर मतभेद बढ़ता जा रहा है। शांति समझौते में कहा गया है कि तालिबान और अफगान सरकार के बीच स्‍थाई युद्धविराम और सत्‍ता के बंटवारे के लिए सीधी बातचीत होगी। इन मुद्दों को लेकर तालिबान और अफगानिस्‍तान की वर्तमान सरकार के बीच गंभीर मतभेद हैं। तालिबान की मांग है कि अफगानिस्‍तान सरकार कैद में रखे गए उसके 5 हजार लड़ाकुओं को रिहा करे, लेकिन अफगान सरकार ने इसे खारिज कर दिया है। इस बीच तालिबान ने अफगान सरकार की उस मांग को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने कहा था कि अंतर-अफगान वार्ता के दौरान देशभर में हिंसा को कम किया जाए। माना जा रहा है कि इस विवाद की जड़ अमेरिका है। अमेरिका ने ताल‍िबान के साथ हुए समझौते के दस्‍तावेज में अलग भाषा और अफगान सरकार के साथ समझौते में अलग भाषा का इस्‍तेमाल किया है।

Related Posts