YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

दुनिया में कोरोना से संक्रमित हुए 91 हजार से ज्यादा लोग, 3123 की मौत 

दुनिया में कोरोना से संक्रमित हुए 91 हजार से ज्यादा लोग, 3123 की मौत 

दुनिया में कोरोना से संक्रमित हुए 91 हजार से ज्यादा लोग, 3123 की मौत 
 चीन के बाहर दुनिया के कई देशों में कोरोना ने महामारी का रूप ले लिया है। इसका संक्रमण अबतक 60 से ज्यादा देशों में पैर पसार चुका है। चीन में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2900 के पार पहुंच गया है, जबकि दुनिया भर में 3,100 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। चीन के बाहर इटली, ईरान और दक्षिण कोरिया में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। अमेरिका में अबतक कोरोना से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। इधर, भारत में कोरोना के 25 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना दुनिया के 60 से ज्यादा देशों में कहर बरपा रहा है। चीन में कोरोना से 38 और लोगों की मौत हो गई है और अब मौत का आंकड़ा 2981 तक पहुंच चुका है। 
दुनिया भर में अब तक करीब 3123 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि 91,783 लोग संक्रमित हैं। अमेरिका में कोरोना से अबतक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका का सिएटल कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। दक्षिण कोरिया में बुधवार को 142 और लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। इस तरह से दक्षिण कोरिया में अबतक 5,328 लोगों को कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना से दक्षिण कोरिया में 32 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, जापान में कोरोना की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 1000 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
फ्रांस में कोरोना से 4 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि मंगलवार को फ्रांस में 21 और लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस तरह से अबतक फ्रांस में कुल 212 लोग कोरोना के संक्रमण में आ चुके हैं। अमेरिका में कोरोना से 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से ज्यादा इसकी चपेट में हैं। ब्रिटेन में अबतक 39 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

Related Posts