
लाइव शो: महिला गेस्ट को अपशब्द, मचा बवाल
पाकिस्तान के जानेमाने लेखक खलील-उर-रहमान ने लाइव डिबेट में महिला पैनलिस्ट को गालियां दीं और आपत्तिजनक टिप्पणी की। महिला गेस्ट जानी-मानी नारीवादी, ऐक्टिविस्ट और विश्लेषक मारवी सिरमद फोन से जुड़ी थीं। इसी दौरान लेखक खलील-उर-रहमान ने उन्हें अपशब्द कह डाले। गौर करने वाली बात कि यह डिबेट पाकिस्तान में चल रहे मेरा जिस्म, मेरी मर्जी अभियान पर थी। पाक में इन दिनों महिलाएं अपने अधिकारों और हक के लिए देशभर में मार्च निकाल रही हैं। इस मार्च को औरत मार्च नाम दिया गया है। खलील ने डिबेट में कहा, मेरा जिस्म, मेरी मर्जी जैसे नारे पर अदालत ने रोक लगा दी है। लेकिन जब मैं मारवी जैसे लोगों से यह नारा सुनता हूं तो मेरा कलेजा हिल जाता है। खलील के इतना कहते ही मारवी ने मेरा जिस्म, मेरी मर्जी का नारा लगा दिया। बस फिर क्या था, मारवी के इतना कहते ही खलील बुरी तरह भड़क गए और उन्हें अपशब्द कहने लगे। खलील ने कहा, तेरा जिस्म है क्या, कोई थूकता तक नहीं तुझ पर। बीच में मत बोल, अपना मुंह बंद रख।