
अमेरिका चुनाव: ब्लूमबर्ग ने छोड़ी दावेदारी
अमेरिका चुनाव में करोड़ों रुपए फूंकने के बाद अरबपति कारोबारी ब्लूमबर्ग ने अपना नाम वापस ले लिया। उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन को अपना समर्थन दिया है। अपने प्रचार पर भारी भरकम रकम खर्च करने के बावजूद अरबपति कारोबारी ब्लूमबर्ग को अमेरिका के छोटे से हिस्से समोआ के अलावा कहीं भी समर्थन हासिल नहीं हुआ। ब्लूमबर्ग ने 77 वर्षीय जो बाइडेन को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया। बता दें कि 3 मार्च को 14 राज्यों में हुए सुपर ट्यूज्डे प्राइमरीज में डेमोक्रेटिक पार्टी की से बाइडेन को सबसे ज्यादा समर्थन मिला है। बाइडेन ने नौ राज्यों में जीत हासिल की, जबकि सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने चार और दो पर टाई रहा। ब्लूमबर्ग ने आगे कहा, मेरा हमेशा से मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए बेस्ट कैंडिडेट चुनना जरूरी है। कल की वोटिंग के बाद, यह स्पष्ट है कि वह कैंडिडेट मेरे दोस्त और महान अमेरिकी जो बाइडेन हैं।