
वुहान डॉक्टरों ने भारत को कोरोना से लड़ने की दी सलाह
वुहान के डॉक्टरों ने हाल ही में कोरोना वायरस से लड़ने की सलाह दी है। दरअसल, भारत में पिछले तीन दिनों में कोरोना के संक्रमण में तेजी आई है। हालांकि सरकार ने कोरोना से मुकाबला के लिए कई तैयारियां की हैं। इसकी जांच के लिए 15 लैब मौजूद हैं, जबकि 19 नई लैब तैयार की जा रही हैं। इस बीच कोरोना का केंद्र रहे वुहान के कुछ डॉक्टरों ने भारत को सलाह दी है। जिसमें वुहान के बड़े अस्पताल पेकिंग यूनिवर्सिटी की प्रसिडेंट कियाओ जी ने कहा कि "भारत और चीन एशिया के दो बड़े देश हैं। इन दोनों देशों में कई समानताएं हैं। हमारी जनसंख्या बहुत ज्यादा है। दोनों देशों में संयुक्त परिवार और एक जैसी इलाज पद्धति है। भारत को सबसे पहले संक्रमण के इलाज के लिए पर्याप्त संख्या में डॉक्टर जुटाने होंगे।" उन्होंने कहा कि भारत को पर्याप्त संख्या में मेडिकल स्टाफ को ट्रेनिंग देनी चाहिए, जो कम पॉजिटिव संक्रमण वाले लोगों का तुरंत इलाज कर सकें। साथ ही ट्रेनिंग के दौरान उन्हें इलाज में किन उपकरणों का इस्तेमाल करना चाहिए और खुद को कैसे बचाएं। इसकी जानकारी देने की जरूरत है।" उन्होंने आगे कहा कि चीन में कोरोना फैलते ही जानकारी के अभाव में 10 डॉक्टरों समेत 3000 मेडिकल स्टाफ की मौत हो गई थी। इसलिए भारत को तुरंत ट्रेनिंग देने की जरूरत है। साथ ही इलाज के लिए ट्रीटमेंट रूम तैयार करना चाहिए। इन कमरों में हाई पावर एग्जॉस्ट फैन लगाने की जरूरत है ताकि हवा का प्रवाह लगातार जारी रहे। यह संक्रमित मरीज और मेडिकल स्टाफ दोनों के लिए जरूरी है। साथ ही पेकिंग यूनियन मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डायरेक्टर ने कहा कि "कोरोना से मुकाबला के लिए भारत को संबंधित विभागों के साथ मिलकर प्लान तैयार करना सबसे ज्यादा जरुरी है।"