
पाक के कई ठिकानों पर मिसाइल अटैक
पीओके में पाकिस्तानी सेनाओं के ठिकाने नेस्तनाबूत
भारत ने कुपवाड़ा सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले का जवाब दिया है इसमें कुपवाड़ा सेक्टर के सामने पीओके में पाकिस्तानी सेनाओं के ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया है। पाकिस्तान हर बार गुपचुप तरीके से सीजफायर नियमों का उल्लंघन करता रहा है। हालांकि भारत हर बार उन पर पलटवार भी करता है। इसके बावजूद हालात में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। सोमवार रात पाकिस्तान की ओर से कश्मीर में कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। इसके जवाब में भारतीय फौज ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल के जरिए पाकिस्तान के ठिकाने को उड़ा दिया। वीडियो में बताया गया है कि भारत ने कुपवाड़ा सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले का जवाब दिया है, जिसमें कुपवाड़ा सेक्टर के सामने पीओके में पाकिस्तानी सेनाओं के ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया है।