
सबा कमर को डांस विडियो हो रहा वायरल
ऐक्ट्रेस सबा कमर का एक डांस विडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा हैं। इस विडियो में वह इंडियन सॉन्ग "नागिन" पर झूमती नजर आ रही हैं। बताया जाता है कि अक्सर सबा के सोशल अकाउंट पर इंडियन गानों को लेकर उनका खास लगाव दिख ही जाता है। हालांकि यह विडियो को सबा के फैन क्लब से शेयर किया गया है, जिसमें वह कार में ट्रैवल करते हुए डांस करती दिख रही हैं। सबा भारतीय सिंगर आस्था गिल और अकासा के गाने "नागिन: तेरी बीन सुने परदेसी" गाने पर इंजॉय करती दिख रही हैं। वह अक्सर बॉलिवु़ड सिंगरों के गानें पर अपने विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया करती हैं। बता दें कि सबा को इरफान खान की फिल्म "हिन्दी मीडियम" से अच्छी पहचान मिल चुकी है।