
(रंग संसार) "फिलहाल" के अनप्लग्ड में नजर आएंगी नुपुर सैनन
अभिनेत्री कृति सैनन की बहन नुपुर सैनन जल्द ही "फिलहाल" के अनप्लग्ड वर्जन के साथ पर्दे पर नजर आने वाली हैं। इस गाने को उन्होंने अपनी आवाज दी है। हालांकि पहले इस म्यूजिक वीडियो को बी प्राक ने अपनी आवाज दी थी, जिसे यूट्यूब पर 60 करोड़ से भी अधिक बार देखा गया है। हालांकि, इसके व्यूज अभी भी बढ़ रहे हैं। इसी बीच नुपुर अपनी आवाज के साथ म्यूजिक वीडियो जल्द ही ला रही हैं। इस बारे में नुपुर ने कहा कि "यह मेरे लिए बहुत ही वास्तविक अहसास है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि म्यूजिक वीडियो ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं गाने के एक अनप्लग्ड वर्जन को लाने को लेकर सम्मानित महसूस कर रही हूं और मैं उन सभी लोगों की आभारी हूं, जिन्होंने इसमें मेरा साथ दिया है। मुझे अपने तरीके से "फिलहाल" के सफर को आगे बढ़ाने को लेकर खुशी महसूस हो रही है।"