YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

वुहान में कोरोना पर पाया ‎नियंत्रण: शी चिनफिंग

वुहान में कोरोना पर पाया ‎नियंत्रण: शी चिनफिंग

वुहान में कोरोना पर पाया ‎नियंत्रण: शी चिनफिंग
-  पाकिस्तान में मचा हाहाकार, नौ मामले एक ही दिन में सामने आए 
 चीन में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में इस वायरस से यहां 17 और लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,136 हो गई है। कोरोना के कहर के बीच राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रमुख केंद्र हुबेई प्रांत और इसकी राजधानी वुहान में इस जानलेवा वायरस पर काबू पा लिया गया है। पाकिस्तान में भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण से कोहराम मच गया है। पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर और सिंध प्रांत की राजधानी कराची में जानलेवा कोरोना वायरस के नौ मामले एक ही दिन में सामने आए हैं। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग कोरोना वायरस का प्रकोप सामने आने के बाद मंगलवार को अपनी पहली यात्रा पर वायरस प्रभावित वुहान शहर पहुंचे। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के महासचिव चिनफिंग इस महामारी की रोकथाम के उपायों की जांच के लिए वुहान पहुंचे। इसी दौरे पर उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रमुख केंद्र वुहान में इस पर काबू कर लिया गया है। चिनफिंग ने कहा ‎कि हुबेई और वुहान में इस वायरस को काबू किए जाने के बाद अब हालात को सामान्य करने में प्रारंभिक सफलता मिली है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान में इन 17 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से दुनियाभर में मरने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को चार हजार के पार पहुंच गई है। चीन में इस वायरस से 17 और लोगों की मौत हो गई। सौ से अधिक देशों में फैले इस वायरस से मृतकों की संख्या 4,011 पहुंच गई है जबकि इससे 110,000 से अधिक लोग प्रभावित हैं। पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों से हड़कंप मच गया है। पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर और सिंध प्रांत की राजधानी कराची में जानलेवा कोरोना वायरस के नौ मामले एक ही दिन में सामने आए हैं। सर्वाधिक प्रभावित प्रांत सिंध में इस बीमारी के दो और मामले सामने आए हैं। इसके साथ देश में इस बीमारी के शिकार कुल लोगों की संख्या अब 18 हो गई है। इनमें से 15 का संबंध सिंध से है और इनमें भी अधिकांश प्रांत की राजधानी कराची के रहने वाले हैं। कनाडा में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है। पश्चिमी प्रांत ब्रिटिश कोलंबिया के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Related Posts