
100 से ज्यादा देशों में फैला कोरोना, चीन का दावा अमेरिकी सैनिकों ने वुहान में फैलाया संक्रमण
जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। इसकी वजह से दुनिया में 4800 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। भारत में भी इसका तेजी से विस्तार हो रहा है। कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति की हाल ही में मौत हो चुकी है, जबकि 76 लोग संक्रमित हैं।
कोरोना का सबसे ज्यादा कहर चीन में देखा गया है, जहां सबसे ज्यादा मौते दर्ज की गई हैं। चीन ने एक बार फिर दावा किया है कि कोरोना वायरस अमेरिका से फैला है। वुहान में इसका संक्रमण फैलने के पीछे अमेरिकी सेना का हाथ हो सकता है। कोरोना वायरस के संक्रमण की सबसे पहले पुष्टि चीन के हुबेई प्रांत में हुई थी। हुबेई की राजधानी वुहान इस वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है, हालांकि अब वहां संक्रमण की रफ्तार नियंत्रण में है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिजियन झाउ ने दावा किया कोरोना वायरस अमेरिका में जन्मा और हो सकता है कि वुहान में इसे लाने के पीछे अमेरिकी सेना का हाथ रहा हो।
प्रवक्ता लिजियन झाऊ ने अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल के डायरेक्टर रॉबर्ट रेडफील्ड के एक विडियो को भी ट्वीट किया है, जिसमें वह कथित तौर पर स्वीकार कर रहे हैं कि फ्लू से कुछ अमेरिकी मरे थे, लेकिन मौत के बाद पता चला कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित थे। रेडफील्ड ने अमेरिकी संसद की समिति के सामने बुधवार को यह स्वीकार किया। लिजियन झाउ ने एक अन्य ट्वीट में सवाल किया कि अमेरिका में कितने लोग संक्रमित हैं, किन अस्पतालों में भर्ती हैं, सबसे पहले कौन मरीज संक्रमित हुआ, इन सब आंकड़ों को सार्वजनिक किया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि हो सकता है कि अमेरिकी सेना ही वुहान में कोरोना वायरस लेकर आई हो। उन्होंने कहा अमेरिका को हमें स्पष्टीकरण देना होगा।
झाउ ने एक अन्य ट्वीट में लिखा अमेरिका में सीडीसी के रॉबर्ट रेडफील्ड ने हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के सामने यह स्वीकार किया कि इन्फ्लुएंजा से होने वाली कुछ मौतों की असली वजह कोविड-19 थी। अमेरिका में इन्फ्लुएंजा के 3।4 करोड़ केस सामने आए जिनमें 20,000 लोगों की मौत हुई है। कृपया हमें बताएं कि इसमें से कितने मामले कोविड-19 से जुड़े हैं।