
कोरोना संक्रमण के भय से बंद होगा डिज्नीलैंड का थीम पार्क
महामारी बन चुके घातक कोरोना वायरस के भय से वाल्ट डिज्नी कंपनी ने अपने थीम पार्क को बंद करने का निर्णय किया है। डिज्नीलैंड कैलिफोर्निया और फ्लोरिडा के अपने थीम पार्क बंद करने जा रहा है। कोरोना वायरस के डर से पेरिस के रिसॉर्ट को भी बंद करने का फैसला लिया गया है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से इस महीने के आखिर तक डिज्नीलैंड के थीम पार्क बंद हो जाएंगे। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि डिज्नी क्रूज लाइन शिप के सफर को भी स्थगित किया जा रहा है। शनिवार से इसकी सभी नई यात्राएं स्थगित रहेंगी। वाल्ट डिज्नी की तरफ से कहा गया है- ‘हम फ्लोरिडा के अपनी वाल्ट डिज्नी वर्ल्ड रिसॉर्ट को बंद करने जा रहे हैं। पेरिस के डिज्नीलैंड रिसॉर्ट को भी बंद किया जाएगा। 15 मार्च रविवार से हम अपने बिजनेस बंद करने जा रहे हैं।’ इसके पहले डिज्नीलैंड की तरफ से कहा गया था कि डिज्नीलैंड और साउथ कैलिफोर्निया के एंडवेचर थीम पार्क को शनिवार से बंद किया जा रहा है। हालांकि कंपनी की तरफ से कहा गया है कि वाल्ट डिज्नी वर्ल्ड होटल और पेरिस स्थित होटल अगले किसी आदेश तक खुले रहेंगे।
चीन में जब करोना वायरस का संक्रमण फैला तो कंपनी ने हॉगकॉग, शंघाई और टोक्यो के अपने थीम पार्क बंद कर दिए। इस साल के शुरुआत में ही इन्हें बंद कर दिया गया। हालांकि कंपनी की तरफ से कहा गया है कि उनके थीम पार्क में कोरोना वायरस के संक्रमण का एक भी पॉजिटिव मामला नहीं मिला है। लेकिन जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर प्रयास चल रहे हैं और इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं, उसको ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपने थीम पार्क बंद करने का फैसला किया है। लॉस एंजिल्स के करीब कॉमकास्ट कॉर्प का यूनिवर्सल स्टूडियो थीम पार्क को भी शनिवार से बंद किया जा रहा है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि मार्च 28 को वो इसे दोबारा से खोलेंगे। डिज्नी कंपनी की तरफ से कहा है कि उन्होंने अपने मेहमानों और कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए स्वेच्छा से थीम पार्क बंद करने का फैसला लिया है। गुरुवार तक कैलिफोर्निया में कोरोना वायरस के संक्रमण के 198 मामले सामने आ चुके थे। वायरस संक्रमण की वजह से यहां 4 मौतें दर्ज की गई हैं।