
कुशल रणनीति के कारण चीन के करीबी देश सिंगापुर, ताइवान और हांगकांग में नहीं फैला कोरोना
कोरोना वायरस चीन से शुरु होकर पूरे यूरोप फैल चुका है, लेकिन इसके बाद भी एशिया के कुछ देशों ने जानलेवा कोरोना वायरस पर लगाम लगा रखी है। ये देश हैं सिंगापुर, ताइवान और हागकॉग है। दिलचस्प रूप से ये देश चीन के बिल्कुल नजदीकी हिस्सों में हैं, लेकिन फिर भी इन्होंने कोरोना को काबू में करने में सफलता हासिल की है। एक लेख में महामारी विशेषज्ञ बेंजामिन जे काउलिंग और वेन लिम ने बताया है कि किस तरह कोरोना पर काबू पाया है। हालांकि चीन के प्रयासों की वैश्विक स्तर पर तारीफ भी हुई,लेकिन व्यक्तिगत अधिकारों से संदर्भ में आलोचनाएं भी सामने आईं। अगर हांगकांग, सिंगापुर और ताइवान उन देशों में शामिल हैं, जो दूसरे देशों के लिए कोरोना से लड़ाई में सबसे शानदार उदाहरण हैं।
14 मार्च की बात करें तब सिंगापुर में 200 मामले (कोई डेथ नहीं),हांगकांग 140 मामले (4 डेथ) और ताइवान 53(1 मौत) सामने आए हैं। इन देशों का कोरोना नियंत्रण मामले में भी महत्वपूर्ण है कि चीन से नए साल के अवसर पर इन देशों में बहुत से लोग गए थे। तब कोरोना का संक्रमण बिल्कुल रफ्तार पर था।
दरअसल चीन में जैसे ही पहला मामला सामने आया,तब इन देशों ने अपने यहां एहतियात बरतने शुरू कर दिए थे। इन सभी देशों में जनसंख्या कम है। सबसे बड़ी जनसंख्या ताइवान की 2 करोड़ 36 लाख है। ताइवान और सिंगापुर आईलैंड हैं, हांगकांग का कुछ बॉर्डर चीन के साथ लगता है। इन फैक्टर्स ने इन देशों की मदद की। सिंगापुर ने सबसे पहले कैंसिल की सभी फ्लाइट
सिंगापुर पहला देश था जिसने वुहान से सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी थीं। यूनिवर्सिटी के तीन हॉस्टल में बीमारों को अलग रखने की व्यवस्था की। अधिकारियों ने तेजी के साथ सभी संदिग्ध लोगों का नंबर तलाशने की कोशिश शुरू की। ट्रांसपोर्ट कंपनियों के डेटा के अलावा सीसीटीवी फुटेज का इस्तेमाल कर संदिग्ध और बीमार लोग तलाशे।
लोगों का बड़ी संख्या में इकट्ठा होना बैन कर दिया गया। लेकिन स्कूल और कॉलेज खुले रखे गए। लेकिन स्कूलों के सभी छात्रों और कर्मचारियों का प्रतिदिन चेक अप किया जाने लगा। ताइवान ने शुरू से संदिग्ध लोगों को उनके घरों में ही रहने की हिदायत दी थी। ताइवान ने थोड़ी सख्ती भी बरती और नियमों का पालन न करने पर 25 लाख का जुर्माना भी लगाया। स्कूलों में छुट्टी दे दी गई थी और सभी तरह के धार्मिक जुटान को रोक दिया गया था।