
कोरोना पर विडियो कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान ने अलापा कश्मीर राग
कोविड-19 से निपटने की रणनीति पर चर्चा को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित विडियो कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान ने अनुच्छेद आर्टिकल 370 से जुड़े भारत सरकार के फैसले का जिक्र छेड़ा और जम्मू-कश्मीर से प्रतिबंध हटाने की भी मांग की।
इस बैठक में सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष ने हिस्सा लिया था लेकिन पाक की तरफ से चर्चा में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. जफर मिर्जा शामिल हुए। जफर ने अपनी बात में कोरोना से लड़ने में पाक सरकार की तैयारियों और सफलताओं को ही केंद्र में रखा और इमरान सरकार की पीठ थपथपाते हुए दिखे। उन्होंने कहा, 'यह चिंता का विषय है कि जम्मू-कश्मीर से कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य आपातकाल को देखते हुए, यह जरूरी है कि क्षेत्र से सभी तरह के प्रतिबंध तत्काल हटा लिए जाएं।'
जफर ने कोरोना पर पाक की चिंता को लेकर कहा, 'अब तक 155,000 लोग संक्रमित हैं और 5833 लोगों की मौत हो चुकी है और 138 देशों में इसका प्रसार हो चुका है, कोई देश या क्षेत्र इस पर उदासीन नहीं रह सकता।' उन्होंने आगे कहा, 'कोविड19 के खतरे पर पाकिस्तान की साझा चिंताएं हैं जो कि दक्षिण एशिया को प्रभावित कर रहा है। हमारे सभी देशों में मामलों की पुष्टि हुई है। आत्मसंतोष के लिए कोई जगह नहीं है। हम बेहतरी की उम्मीद कर रहे हैं। हमें सबसे बुरे दौर के लिए भी तैयार रहना होगा।'
पाक में कोरोना के अब तक 28 मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना से निपटने में अपने सरकार के प्रयास की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान कोविड-19 के फैलाव को सीमित करने में अब तक सफल रहा है। WHO ने इसकी प्रशंसा की है।' जफर ने बताया कि पीएम इमरान खान ने खुद कोरोना के खिलाफ चल रही तैयारियों पर नजर रखी हुई है जिसका नतीजा यह हुआ है कि हम इसे सीमित रखने में कामयाब रहे हैं।