YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनसी) ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते इस सप्ताह होने

 संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनसी) ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते इस सप्ताह होने

कोरोना वायरस के चलते यूएनसी ने रद्द की दो अहम बैठकें 
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनसी) ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते इस सप्ताह होने वाली दो अहम बैठकों को सोमवार को रद्द कर दिया। अभी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता चीन कर रहा है। सुरक्षा परिषद मंगलवार की बैठक रद्द होने के बाद सूडान के दरफुर की स्थिति पर बुधवार को चर्चा करने और गुरुवार को बहुपक्षवाद पर बात करने की योजना बना रहा था। दूसरे देशों के राजनयिकों ने भी फैसले की पुष्टि की है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने पत्रकारों को बताया कि संयुक्त राष्ट्र सचिवालय के एक कर्मचारी में कोविड-19 का पता चला है। पिछले सप्ताह फिलीपीन के एक राजनयिक भी वायरस से संक्रमित पाए गए थे। दुजारिक के अनुसार संयुक्त राष्ट्र भवन अब भी खुला है और महासचिव एंतोनियो गुतारेस सोमवार को अपने कार्यालय में थे। इमारत में प्रवेश करने वाले लोगों की संख्या में हालांकि गिरावट आई है करीब 900 लोग ही इमारत में दाखिल हुए जबकि रोजाना हजारों लोगों का यहां आना-जाना लगा रहता है। 

Related Posts