YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

दो अमेरिकी भाइयों ने सैनिटाइजर की 18000 बोतलें खरीदीं

दो अमेरिकी भाइयों ने सैनिटाइजर की 18000 बोतलें खरीदीं

दो अमेरिकी भाइयों ने सैनिटाइजर की 18000 बोतलें खरीदीं, अमेजन पर रखा 5000 प्रति बोतल दाम
 एक तरफ पूरे अमेरिका (यूएसए) में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते लॉकडाउन और इमरजेंसी की स्थिति है, ऐसे माहौल में भी कुछ लोग सिर्फ अपना फायदा ही देख रहे हैं। अमेरिका के टेनेसी में दो भाइयों ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से सैनिटाइजर की बढ़ती मांग को देखते हुए इसकी 18000 बोतलें खरीद कर जमा कर लीं। इसके बाद इन्होंने अमेजन और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए इन्हें 70 डॉलर (करीब 5000 रुपए) में बेचना शुरू कर दिया। टेनेसी में रह रहे दो भाइयों मैट और नोआ कॉल्विन को सैनिटाइजर की जमाखोरी के आरोप में पकड़ा गया है। मैट ने अपने कबूलनामे में बताया कि 1 मार्च को जैसे ही इन्हें पता चला कि कोरोना वायरस के चलते अमेरिका में पहली मौत हो गई है, इन्होने अपनी कार उठाई और आस-पास मौजूद सभी स्टोर्स से सारी सैनिटाइजर की बोतेलें खरीद लीं। दोनों भाई सिर्फ इतने पर ही नहीं रुके इन्होने 1300 मील का सफ़र तय किया और टेनेसी, केंटकी और आसपास के इलाके की हर दुकान से सैनिटाइजर खरीद लिया। इनका प्लान था कि सारे शहर में मौजूद हर सैनिटाइजर की बोतल को खरीद लेना है।
मैट ने बताया कि जब इन्हें भरोसा हो गया कि अब इलाके की किसी दुकान में सैनिटाइजर नहीं बचा है तो इन्होने अमेजन पर एड पोस्ट करना शुरू किया। इन्होने पहला एड 300 बोतलों का डाला, जिनकी कीमत 8 से 70 डॉलर तक वसूल की। यहीं से अमेजन को शक हुआ और उन्होंने छानबीन शुरू की। अमेजन ने पाया कि सिर्फ ये दो भाई ही नहीं कई ऐसे कई लोग थे जिन्होंने सैनिटाइजर की बोतलें पहले ही खरीद लीं थीं और फिर उसे बाकी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी बेच रहे थे। 
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के ज्यादातर इलाकों में लोग सैनिटाइजर और टॉयलेट पेपर की भारी कमी से जूझ रहे हैं। अमेजन की शिकायत के बाद अटॉर्नी जनरल ऑफ़ टेनेसी ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि पकड़े जाने के बाद मैट और उसके भाई नोआ ने अमेरिका के लोगों से माफ़ी मांगी है और सैनिटाइजर की इन सभी बोतलों को पास ही के एक चर्च को दान में देने की बात कही है। पूछताछ में सजा से बचने के लिए मैट ने यह भी कहा कि उसका परिवार गरीब है और उन्हें इस गरीबी से बाहर निकालने के लिए उसने यह योजना बनाई थी। अब उसे अपनी गलती का अहसास हो गया है और यह धन वह दान कर देना चाहता है।

Related Posts