YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

कोरोना से मौत के मामले में इटली ने चीन को पीछे छोड़ा, 3405 हुई मृतक संख्‍या

कोरोना से मौत के मामले में इटली ने चीन को पीछे छोड़ा, 3405 हुई मृतक संख्‍या

कोरोना से मौत के मामले में इटली ने चीन को पीछे छोड़ा, 3405 हुई मृतक संख्‍या
 किलर कोरोना वायरस से जूझ रहे इटली में मरने वाले लोगों की संख्या गुरुवार को चीन से भी आगे निकल गई। कोरोना के संक्रमण का केंद्र अब तक चीन बना हुआ था, लेकिन अब इटली उससे भी आगे निकल गया है। गुरुवार को इटली में 427 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है, जिसके बाद मरने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 3405 हो गया है। दूसरी ओर, चीन में अब तक 3245 लोग इस बीमारी से मारे गए हैं। 
कोरोना की वजह से 12 मार्च से ही इटली में लॉकडाउन है और अब इसे अनिश्चित काल के लिए बढ़ा दिया गया है। इटली के लगभग सभी लोगों से कहा गया है कि वे अपने घरों में ही रहें। इटली में सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के मामले सामने आ रहे हैं और मौतें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। 41 हजार से अधिक लोग इस समय कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। अब तक दुनियाभर में कोरोना से संक्रमण के 220, 000 मामले सामने आ चुके हैं और 9 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
इटली ने संकट से बचने के लिए सभी कारोबारी गतिविधियों, स्‍कूलों, विश्‍वविद्यालयों को बंद कर दिया है और लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है। इटली के प्रधानमंत्री गियूसेप्‍पे कोंटे ने कहा है कि लॉकडाउन ने पूरी व्‍यवस्‍था को बर्बाद होने से बचाया है। उन्‍होंने कहा कि लॉकडाउन हटाए जाने के बाद भी हम तत्‍काल पहले की स्थिति में नहीं आ सकते हैं। इस बीमारी का कहर इतना ज्‍यादा है कि 6 करोड़ की आबादी वाला इटली मौतों के मामले में अब अपने से 20 गुना ज्‍यादा आबादी वाले चीन से आगे निकल चुका है। 
इटली जब मौतों के मामले में रेकॉर्ड बना रहा है,  वहीं चीन में अब कोरोना वायरस दम तोड़ता नजर आ रहा है। चीन के वुहान शहर से कोरोना की शुरुआत हुई थी लेकिन अब वहां पर कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों का कहना है कि इटली में दुनिया की दूसरी सबसे ज्‍यादा बुजुर्ग आबादी है और जिनकी मौत हुई है, उनमें से 87 फीसदी लोग 70 साल की उम्र से ज्‍यादा के थे।
इटली का उत्तरी हिस्सा फैशन और गारमेंट इंडस्ट्री के कारण फल-फूल रहा है। प्रतिष्ठित वैश्विक ब्रांड जैसे कि गुची और प्राडा का यही बेस है। चूंकि चीन दुनिया को सस्ता मैनुफैक्चरिंग उपलब्ध कराता है, इसलिए इटली के ज्यादातर फैशन ब्रांड चीन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इटली के इन फैशन हाउस में सस्ते कामगारों के रूप में चीनी श्रमिकों को हायर किया गया है, जिनमें से अधिकांश वुहान के नागरिक हैं। यहां यह बताना बेहद महत्वपूर्ण है कि इटली से वुहान के लिए सीधी फ्लाइट है और इटली की फैक्ट्री में एक लाख से अधिक चीनी नागरिक काम करते हैं। चीनी नागरिकों ने धीरे-धीरे करके इटली में अपनी पैठ बना ली है और यहां कई फैशन फर्म के मालिक चीनी नागरिक हैं। वहीं, एक अन्य रिपोर्ट बताती है कि यहां करीब 3 लाख चीनी है और उनमें से 90 फीसदी लोग इटली की गारमेंट फैक्ट्री में काम करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ये हजारों छोटी कंपनियां हैं जो कि निर्यात का काम करती हैं। ये क्षेत्र आपस में जुड़ हुए भी हैं। 

Related Posts