YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

10 हजार कैदियों की सजा माफ करेगा ईरान

10 हजार कैदियों की सजा माफ करेगा ईरान

10 हजार कैदियों की सजा माफ करेगा ईरान
 कोरोना वायरस ईरान में बड़ी तेजी के साथ फैला ईरान में अभी तक लगभग 1300 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 18407 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं। चीन और इटली के बाद कोराना वायरस का सबसे ज्यादा कहर ईरान में देखने को मिला है।
ईरान के प्रमुख अयातुल्लाह अली खामनोई ने नए साल के मौके पर 10 हजार राजनीतिक कैदियों की सजा माफ करके उन्हें रिहा करने का फैसला किया है।
उल्लेखनीय है कि ईरान ने कोरोना वायरस की कहर को देखते हुए 85000 कैदियों को अभी रिहा किया है। न्यायिक प्रणाली के प्रवक्ता हुसैनी स्माइली ने जानकारी देते हुए बताया की राजनीतिक कैदियों की सजा माफ होगी। वहीं जिन कैदियों की 5 साल से कम अवधि की सजा बची होगी। उनकी भी सजा माफ करने पर विचार किया जा रहा है।

Related Posts