YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

कोरोना पर बहस के दौरान बेहोश हुए नीदरलैंड्स के मंत्री

कोरोना पर बहस के दौरान बेहोश हुए नीदरलैंड्स के मंत्री

कोरोना पर बहस के दौरान बेहोश हुए नीदरलैंड्स के मंत्री
 नीदरलैंड्स के चिकित्सा देखभाल मंत्री ब्रूनो ब्रुइन्स संसद में कोरोना वायरस महामारी पर बहस के दौरान बेहोश हो गए। जानकारी के मुताबिक संसद में बहस के दौरान विपक्षी दलों द्वारा ब्रुइन्स से कड़े सवाल पूछे गए। विपक्ष ने ब्रुइंस से कहा कि उन्होंने महामारी के लिए चिकित्सा कर्मचारियों को सुरक्षात्मक उपकरण मुहैया कराने के पर्याप्त काम नहीं किया है। इसके बाद ब्रूइन्स थोड़ा डगमगाए और फिर बेहोश हो गए। ब्रुइन्स तुरंत खड़े होने में सफल रहे, थोड़ा पानी पीने के बाद वह बाहर चले गए। इस दौरान करीब 45 मिनट के लिए बहस स्थगित रही। ब्रुइन्स ने ट्वीट कर कहा ‎कि अभी के लिए आप सभी के सहयोग का धन्यवाद। कई हफ्तों की थकावट के बाद मैं बेहोश हो गया था। अब चीजें फिर से बेहतर हो रही हैं।

Related Posts