YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

चीन की एक गलती की वजह से दुनिया में पैदा हुई तबाही की स्थिति: ट्रंप 

चीन की एक गलती की वजह से दुनिया में पैदा हुई तबाही की स्थिति: ट्रंप 

चीन की एक गलती की वजह से दुनिया में पैदा हुई तबाही की स्थिति: ट्रंप 
कोरोना वायरस इस समय दुनिया का सबसे बड़ा संकट बन गया है। भारत से लेकर अमेरिका और स्पेन से लेकर इटली तक में इस वायरस की वजह से तबाही जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस वायरस की तबाही के लिए चीन की एक गलती को जिम्मेदार ठहराया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन के द्वारा कोरोना वायरस पर जानकारी छुपाने की कीमत आज पूरी दुनिया चुका रही है। 
गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा कि यह  साफ है कि कोरोना वायरस के लिए चीन ही जिम्मेदार है, अगर चीन इसके बारे में पहले सूचना देता तो इसे एक ही क्षेत्र में रोका जा सकता था। पूरी दुनिया में ऐसी तबाही को रोका जा सकता था। 
उल्लेखनीय है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के करीब ढाई लाख से अधिक पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि दस हजार से अधिक मौतें हुई हैं। दुनिया में अबतक इटली में सबसे ज्यादा करीब 3400 और चीन में 3000 से अधिक मौतें हुई हैं। इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रंप कई बार कोरोना वायरस के लिए चीन को जिम्मेदार बता चुके हैं। इतना ही नहीं, ट्रंप ने कोरोना को चीनी वायरस नाम दिया था, जिसपर चीन ने आपत्ति जताई थी और अमेरिकी प्रेस पर उनके यहां कवरेज पर बैन लगा दिया था।
अगर अमेरिका की बात करें तो वहां करीब 15 हजार पॉजिटिव केस आ चुके हैं, जबकि मौत का आंकड़ा भी 250 को छूने वाला है। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है, इसके साथ ही खुद को वॉर टाइम प्रेसिडेंट बताया है और संविधान की उन शक्तियों को लागू कर दिया है।

Related Posts