YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

कोरोना का खौफ, यूके में लॉकडाउन का दायरा बढ़ा

कोरोना का खौफ, यूके में लॉकडाउन का दायरा बढ़ा

कोरोना का खौफ, यूके में लॉकडाउन का दायरा बढ़ा
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने कोरोना वायरस के बढ़ते असर के मद्देनजर देश में पब, बार, रेस्तरां, जिम और दूसरे सार्वजनिक स्थलों को शुक्रवार रात से बंद करने का आदेश दिया। राजधानी लंदन के टेन डाउनिंग स्ट्रीट स्थित अपने आधिकारिक आवास पर डेली ब्रीफिंग के दौरान जॉनसन ने कहा कि नए आदेशों को कठोरता से लागू किया जाएगा और हर महीने स्थिति की समीक्षा की जाएगा। वायरस के संक्रमण से होने वाली कोविड-19 बीमारी के कारण ब्रिटेन में अब तक 177 जानें जा चुकी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा ‎‎कि  हम कैफे, पब, बार, रेस्तरां आदि को सामूहिक तौर पर बंद करने को कह रहे हैं। जितना जल्दी संभव हो, वो बंद कर दें और कल से नहीं खोलें। वो पैकेजिंग सर्विस चला सकते हैं। इसी तरह हमने नाइटक्लब, थिअटर, सिनेमा, जिम, लीजर सेंटर्स को भी बंद करने को कहा है। स्वाभाविक है कि इसका पूरा मकसद लोगों को एकजुट करना है। लेकिन दुखद बात यह है कि हमें कम-से-कम शारीरिक रूप से एक-दूसरे से दूर रहना होगा। जॉनसन ने कहा कि इस ऐलान के बाद कुछ लोग शहर से बाहर भी जाने की भी सोच सकते हैं, लेकिन मेरा आग्रह है कि वो ऐसा नहीं करें। उन्होंने कहा ‎कि आपको लग सकता है कि आपको कुछ नहीं होगा, लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि आपमें सामान्य दिखने के बावजूद कोरोना से पीड़ित नहीं हों। इसलिए हम चाहते हैं कि आप घरों में रहने का हरसंभव प्रयास करें। इसी तरह हम अपनी राष्ट्रीय स्वास्थय सेवा की रक्षा कर सकते हैं।

Related Posts