
पीसीबी को अब भी पीएसएल से लाभ की उम्मीदें
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को पूरा भरोसा है कि करोना महामारी के बाद भी उसे इस बार पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से अच्छी कमाई होगी हालांकि यह टी20 टूर्नामेंट महामारी के कारण सेमीफाइनल चरण के बाद ही स्थगित हो गया है। पीसीबी को उम्मीद है कि कुछ समय बाद हालात बेहतर होंगे और यह मुकाबले फिर शुरु होंगे। कोरोना का कहना है कि पिछले चरणों में ज्यादातर मैच संयुक्त अरब अमीरात में कराने पड़े थे जहां आमतौर पर कम दर्शक आते हैं और व्यवसायिक करार भी इतने ज्यादा फायेदमंद नहीं थे। पीसीबी को चार बड़े व्यवसायिक करारों से लाभ होने वाला है जिसमें प्रसारण और डिजिटल मीडिया भी शामिल है।