YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

अमेरिका में एक हजार अरब डॉलर के आपात पैकेज पर नहीं हो सकी चर्चा 

अमेरिका में एक हजार अरब डॉलर के आपात पैकेज पर नहीं हो सकी चर्चा 

अमेरिका में एक हजार अरब डॉलर के आपात पैकेज पर नहीं हो सकी चर्चा 
कोरोना वायरस के कारण अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए अमेरिकी सांसदों के बीच एक हजार अरब डॉलर के आपात पैकेज पर अविलंब चर्चा हो रही थी, लेकिन शुक्रवार रात तक किसी समझौते पर पहुंचने की रिपब्लकिन पार्टी की समयसीमा से यह चर्चा बेनतीजा रही। सीनेट के सांसद त्वरित समझौते की कोशिश में थे ताकि सोमवार को उस विधेयक पर अंतिम वोट कराया जा सके। जिसका मकसद अमेरिकी घरों को बड़ी संघीय राशि आवंटित करने के साथ ही उद्योगों को भी धन मुहैया कराने का था, लेकिन डेमोक्रेट श्रमिकों के लिए ठोस संरक्षण और संकट से बर्बाद हुए परिवारों के लिए अधिक धन पर जोर दे रहे हैं।सीनेट में बहुमत के नेता मिच मैक्कोनेल की तरफ से शुक्रवार रात की समय सीमा तय किए जाने के बावजूद चर्चा किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी। सांसदों का कहना है कि वे सप्ताहांत में इस पर काम करने वाले हैं, और शनिवार को किसी समझौते पर पहुंचने पर पहला प्रक्रियात्मक मतदान रविवार को हो सकता है। वार्ताकारों ने राजकोष मंत्री स्टीवन म्नुचिन और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से व्यापक संघीय हस्तक्षेप पर समझौता करने के संबंध में चर्चा की।

Related Posts