YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 अमेरिका में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को पथृक और सुरक्षित रहने को कहा 

 अमेरिका में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को पथृक और सुरक्षित रहने को कहा 

 अमेरिका में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को पथृक और सुरक्षित रहने को कहा 
भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय व्यवसायिक उड़ानों पर हफ्ते भर की रोक के 22 मार्च को प्रभावी होने के साथ ही अमेरिका में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को सुरक्षित एवं पृथक रहने की सलाह दी है। तेजी से फैल रही इस वैश्विक बीमारी के कारण शुक्रवार शाम तक अमेरिका में कुल 230 लोगों की जान चली गई। वहीं संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 18,000 पर पहुंच गई है। अमेरिका के सभी 50 राज्यों और कोलंबिया जिले के साथ ही प्यूर्टो रिको से कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं।खबरों के मुताबिक दुनिया भर में इस वायरस के चलते 11,397 लोगों की जान जा चुकी है और करीब 160 देशों एवं क्षेत्रों में 2,75,427 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 
अमेरिका में मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए कोविड-19 के संबंध में जारी पहले परामर्श में दूतावास ने शुक्रवार को उनसे सुरक्षित रहने और अपने-अपने घरों में अलग रहने तथा अमेरिकी रोग नियंत्रण केंद्र (सीडीसी) पर मौजूद परामर्शों का पालन करने को कहा है। दूतावास ने कहा, सामाजिक दूरी बनाने से जुड़े नियमों का पालन करें और गैर जरूरी यात्रा से बचें। आप में या आपके परिवार के किसी सदस्य में सीडीसी की वेबसाइट पर उल्लेखित किसी तरह के लक्षण नजर आने पर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क करें।

Related Posts