
अमेरिका में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को पथृक और सुरक्षित रहने को कहा
भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय व्यवसायिक उड़ानों पर हफ्ते भर की रोक के 22 मार्च को प्रभावी होने के साथ ही अमेरिका में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को सुरक्षित एवं पृथक रहने की सलाह दी है। तेजी से फैल रही इस वैश्विक बीमारी के कारण शुक्रवार शाम तक अमेरिका में कुल 230 लोगों की जान चली गई। वहीं संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 18,000 पर पहुंच गई है। अमेरिका के सभी 50 राज्यों और कोलंबिया जिले के साथ ही प्यूर्टो रिको से कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं।खबरों के मुताबिक दुनिया भर में इस वायरस के चलते 11,397 लोगों की जान जा चुकी है और करीब 160 देशों एवं क्षेत्रों में 2,75,427 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
अमेरिका में मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए कोविड-19 के संबंध में जारी पहले परामर्श में दूतावास ने शुक्रवार को उनसे सुरक्षित रहने और अपने-अपने घरों में अलग रहने तथा अमेरिकी रोग नियंत्रण केंद्र (सीडीसी) पर मौजूद परामर्शों का पालन करने को कहा है। दूतावास ने कहा, सामाजिक दूरी बनाने से जुड़े नियमों का पालन करें और गैर जरूरी यात्रा से बचें। आप में या आपके परिवार के किसी सदस्य में सीडीसी की वेबसाइट पर उल्लेखित किसी तरह के लक्षण नजर आने पर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क करें।