YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग में देरी के कारण छूट रही यात्रियों की फ्लाइट

एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग में देरी के कारण छूट रही यात्रियों की फ्लाइट

एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग में देरी के कारण छूट रही यात्रियों की फ्लाइट
राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर खाड़ी देशों से आने वाले यात्रियों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है। थर्मल स्क्रीनिंग होने के कारण यात्रियों को यहां पर जांच में काफी समय लग रहा है। ऐसे में कनेक्टिंग फ्लाइट लेकर विभिन्न शहरों को जाने वाले यात्रियों की फ्लाइट छूट रही है।
देरी के कारण गुरुवार को गोरखपुर जाने वाले 15 यात्रियों को शुक्रवार सुबह नौ बजे की फ्लाइट में जगह दिलाई गई। वहीं कुछ यात्री शुक्रवार की रात आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरे थे। इन यात्रियों को भी इसी से जाना था। लेकिन जांच प्रक्रिया में देरी के चलते सुबह इनकी फ्लाइट छूट गई। चूंकि गोरखपुर के लिए एक ही फ्लाइट थी। ऐसे में इनके लिए गोरखपुर की बजाय लखनऊ तक दूसरी फ्लाइट उपलब्ध कराई गई।
गोरखपुर जाने वाले राजू मौर्या, अनिल, नरेंद्र, गुड्डू, बाबूराम और रामप्रवेश जैसे अन्य यात्रियों को समझौता करना पड़ा। इन यात्रियों ने बताया कि उनके पास सामान बहुत है और उन्हें अब सामान के साथ लखनऊ उतरना पड़ेगा। वहां से गोरखपुर जाने में पूरा दिन खराब हो जाएगा। अतिरिक्त पैसा भी खर्च होगा। लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई। कुछ ऐसी स्थिति का सामना केरल जाने वाले यात्रियों को करना पड़ा। चूंकि, केरल जाने वाले फ्लाइट की संख्या भी कम हो गई है। इसलिए इनको भी एयरपोर्ट पर रोक कर एकसाथ भेजा जा रहा है।

Related Posts