YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

आइसोलेशन प्रोटोकॉल तोड़कर राष्ट्रपति भवन में नजर आयीं मैरी कॉम  14 दिन क्वॉरनटाइन में बिताने थे

आइसोलेशन प्रोटोकॉल तोड़कर राष्ट्रपति भवन में नजर आयीं मैरी कॉम  14 दिन क्वॉरनटाइन में बिताने थे

आइसोलेशन प्रोटोकॉल तोड़कर राष्ट्रपति भवन में नजर आयीं मैरी कॉम 
14 दिन क्वॉरनटाइन में बिताने थे

शीर्ष महिला मुक्केबाज और राज्य सभा सांसद एमसी मैरी कॉम एक नये विवाद में फंस गयी हैं।  मैरी कॉम नोवेल कोरोना वायरस का आइसोलेशन (अलग-थलग) रहने का प्रोटोकॉल तोड़कर सीधे राष्ट्रपति भवन पहुंच गयीं जबकि वह हाल ही में जॉर्डन में आयोजित हुए एशिया-ओसियाना ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स में खेलकर स्वदेश लौटी थीं। इस टूर्नामेंट से पहले वह भारतीय मुक्केबाजी दल के साथ ट्रेनिंग के लिए इटली भी गई थीं  हालांकि पूरे भारतीय दल का अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया था जिसमें मैरी कॉम सहित सभी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव थी लेकिन तय प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी खिलाड़ियों को भारत में आकर 14 दिन क्वॉरनटाइन में बिताने थे पर वह इसकी अनदेखी कर 18 मार्च को राष्ट्रपति भवन में हुए ब्रैकफस्ट कार्यक्रम में शामिल हुई थीं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस दिन उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आने वाले सांसदों को नाश्ते का न्योता दिया था। इस कार्यक्रम में पूर्वोत्तर की सांसद मैरी कॉम भी थीं। राष्ट्रपति के अधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा जारी इस कार्यक्रम की तस्वीरों में मैरी कॉम को साफ देखा जा सकता है, जबकि मैरी कॉम 13 मार्च को ही भारत लौटी थीं और इस लिहाज से 27 मार्च से पहले उन्हें सार्वजनिक कार्यक्रमों या आम लोगों के बीच नहीं जाना था।

Related Posts