YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 गूगल की फ्लैगशिप एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस रदद, कोरोना बना कारण  

 गूगल की फ्लैगशिप एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस रदद, कोरोना बना कारण  

 गूगल की फ्लैगशिप एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस रदद, कोरोना बना कारण  
कोरोना वायरस के खौफ के कारण गूगल ने अपनी फ्लैगशिप एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस 2020 को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया है।इसके पहले कंपनी ने फिजिकल इवेंट की जगह वर्चुअल इवेंट करने की घोषणा की थी, हालांकि कंपनी ने कहा है कि इस इवेंट का आयोजन ही नहीं होगा।कैलिफोर्निया में कोरोना वायरस के 900 से भी ज्यादा पॉजिटॉटिव केस सामने आ चुके हैं और 9 की मौत भी हो चुकी है। कैलिफोर्निया में 40 मिलियन लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है। गूगल ने ट्वीट कर कहा है कि हमारे डेवलपर्स, कर्मचारियों और स्थानीय समुदाय की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमनें इस साल इवेंट का आयोजन नहीं करने का फैसला किया है।
गूगल आई/ओ कंपनी का एनुअल कॉन्फ्रेंस है, जिसमें एंड्रॉयड मोबाइल अपडेट के नए वर्जन की और गूगल असिस्टेंट, मैप्स, क्रोम ओएस और दूसरे प्रोडक्ट्स में आने वाले नए फीचर्स की घोषणा की जाती है। ये एनुअल आई/ओ इवेंट कंपनी के हार्डवेयर लांच इवेंट से अलग है, जहां कंपनी आमतौर पर फ्लैगशिप पिक्सल स्मार्टफोन्स और गूगल होम स्मार्ट स्पीकर्स की घोषणा करती है।

Related Posts