YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

कोरोना संकट : शराब कंपनियां भी बनाने लगीं सैनिटाइजर

कोरोना संकट : शराब कंपनियां भी बनाने लगीं सैनिटाइजर

जानलेवा कोरोना वायरस से दुनिया के लाखों लोग इसके संक्रमण को लेकर भयभीत हैं और कई लोग इसके शिकार हुए है। भारत में भी इसके मरीजों की संख्या तेजी से इजाफा होता जा रहा है, जो अब इसकी संख्या 300 के पार पहुंच चुके हैं। इसे और फैलने से रोकने के लिए पूरी दुनिया कुछ न कुछ योगदान दे रही है। सरकारें लोगों से जितना बन पड़े उतना घरों में कैद होने की अपील कर रही हैं। बार-बार हाथ धोने की अपील की जा रही है ताकि वायरस उन्हें छू न सके। सैनिटाइजरों और मास्क का इस्तेमाल करने के लिए कहा जा रहा है। ऐसे में सैनिटाइजर और मास्क की मांग काफी बढ़ गई है, जिसकी वजह से कई कंपनियों ने थोड़े समय के लिए अपना बिजनेस ही बदल लिया है।
सैनिटाइजरों की मांग में तेजी से बढ़ोतरी को देखते हुए यूरोप में शराब बनाने वाली कंपनियां अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में सैनिटाइजर बनाने का काम कर रही हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) द्वारा लोगों को परामर्श दिया गया है कि वे इस वायरस से बचने के लिए नियमित तौर पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। यह इसी का नतीजा है कि कंपनियां बाजार में सैनिटाइजर की सप्लाई सुनिश्चित करने में जुट गई हैं। एक कंपनी ने बुधवार को ट्विटर पर जानकारी दी कि वह स्कॉटलैंड स्थित अपने शराबखाने में अब सैनिटाइजरों का उत्पादन करने जा रही है। कंपनी ने कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षित रखने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। यह माहौल साफ रखने का समय है। एक और कंपनी ने ट्वीट किया कि हमने शराब का उत्पादन बंद कर दिया है। इसकी बजाय स्थानीय लोगों की जरूरतों तो पूरा करने के लिए उच्च क्षमता वाले सैनिटाइजर का उत्पादन कर रहे हैं। कंपनियों के ये कदम कोरोना के इस प्रकोप के बीच काफी सकारात्मक हैं। 

Related Posts