YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

राज्यसभा के सभापति नायडू ने बुलाई सर्वदलीय बैठक 

राज्यसभा के सभापति नायडू ने बुलाई सर्वदलीय बैठक 

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात के कारण बजट सत्र की शेष अवधि को तय करने के लिये सोमवार को उच्च सदन में विभिन्न दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों के अनुसार नायडू ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे शुरू होने से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसमें बजट सत्र के लिए निर्धारित कार्य को पूरा कर सदन की कार्यवाही स्थगित करने के बारे में फ़ैसला किया जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि यह बैठक सभापति कार्यालय में दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर होगी। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए यातायात सेवाएं बाधित होने के कारण शुक्रवार को दोनों सदनों की बैठक सोमवार को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित की गई थी, जिससे सदस्यों को समय से संसद पहुंचने में परेशानी न हो। नायडू द्वारा आहूत बैठक में कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हालात की समीक्षा के आधार पर यह तय किया जाएगा कि इस सत्र में सदन की कार्यवाही को जारी रखना है या स्थगित करना है। उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस और आप सहित अन्य विपक्षी दलों के नेता कोरोना वायरस के संक्रमण का ख़तरा बताते हुए नायडू से सत्रावसान करने की मांग कर चुके हैं।
 

Related Posts