
बिहार के उप-मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने भाजपा के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच उन्हें चुनाव नहीं लड़ने की सलाह दी। दरअसल, भाजपा ने बिहार के लिए अपने लोकसभा उम्मीदवारों की सूची बीती 23 मार्च को जारी कर दी है। पटना साहिब से इस बार जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा का नाम काट दिया गया है।
पटना साहिब से भाजपा ने रविशंकर प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि शत्रुघ्न कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं और फिर पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद को टक्कर देंगे। बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट किया शत्रुजी मुफ़्त की मित्रवत सलाह है। उम्र के इस पड़ाव पर अपनी और फजीहत मत कराइए। पटना साहिब में पांच भाजपा के एमएलए हैं। पोलिंग एजेंट भी आपको मिलना कठिन हो जाएगा। बेहतर होगा चुनावी जंग छोड़ दें और यशवंत क्लब में शामिल हो जाएं।