YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

डीजीसीए बोला- फ्लाइट में बीच की सीट पर बुकिंग नहीं हो, ताकि दूरी बनी रहे  

डीजीसीए बोला- फ्लाइट में बीच की सीट पर बुकिंग नहीं हो, ताकि दूरी बनी रहे  

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बार-बार सोशल डिस्टैंसिंग की अपील की जा रही है। कंपनियां वर्क फ्रॉम होम पर जोर दे रही हैं, हर जगह लॉकडाउन की स्थिति है। 31 तारीख तक पैसेंजर ट्रेनें बंद हैं ताकि लोग एक-दूसरे से दूर रहें और संक्रमण न फैले। ट्रेनें, बसें आदि बंद हैं, लेकिन घरेलू उड़ानों पर फिलहाल रोक नहीं लगाई गई है पर ऐसा नहीं है कि हवाई यात्रियों के लिए डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) चिंतित नहीं है। डीजीसीए की कोशिश है कि यात्रियों के बीच दूरी बने रहे, लिहाजा उसने सभी एयरलाइन्स को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि विमान में हर रो में बीच की सीट खाली रखी जाए। यानी दो पैसेंजरों के बीच में एक सीट खाली रहे। डीजीसीए ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है, 'कोरोना के कारण उपजी इस इमर्जेंसी के कारण विमान में सीट इस तरह से बुक की जाएं ताकि दो पैसेंजर्स के बीच फासला बना रहे।' डीजीसीए का यह कदम कोरोना के प्रसार को रोकने में अहम टूल सोशल डिस्टैंसिंग मेनटेन करने में मददगार साबित होगा। इतना ही नहीं, रेगुलेटर ने यह निर्देश भी दिए हैं कि केबिन क्रू सेवाएं देते वक्त पैसेंजर्स से जरूरी दूरी बनाए रखें। साथ ही, एयरपोर्ट ऑपरेटरों से भी कहा गया है कि वे पैसेंजर्स के लिए सैनिटाइजर्स की उपलब्धता सुनिश्चित करें और ध्यान दें कि पैसेंजर्स एक-दूसरे के नजदीक न बैठें। डीजीसीए ने इन नियमों का ऐलान रविवार को दिल्ली में लॉकडाउन के अगले दिन जारी किए हैं। रेगुलेटर ने दोहराया कि दिल्ली एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान सेवाएं जारी रहेंगी। हालांकि एयरपोर्ट ऑपरेटर्स का कहना है कि फिलहाल सिर्फ 33 फीसदी फ्लाइट ऑपरेट होंगी क्योंकि एयरलाइन्स उड़ानें रद्द कर रही हैं या कम पैसेंजर्स को देखते हुए मर्ज कर रही हैं। 
 

Related Posts