YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

टल सकते हैं राज्यसभा चुनाव

टल सकते हैं राज्यसभा चुनाव

महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से देश के सात राज्यों की 18 राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव को टाला जा सकता है। इनमें से कई राज्य ऐसे हैं जहां पर लॉकडाउन घोषित किया गया है। हालांकि इनमें से 37 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए जबकि 18 सीटों पर मतदान के जरिए फैसला होगा। मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, झारखंड, आंध्र प्रदेश, मणिपुर और मेघालय में ये सीटें हैं। इनमें से ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन है। राजस्थान के जयपुर, उदयपुर और भीलवाड़ा जैसे शहरों में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते पूरा प्रदेश लॉकडाउन की स्थिति में है। चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार, ऐसे में इन राज्यों में चुनाव करा पाना कठिन है। खासतौर पर जब संसद के दोनों सदनों से लेकर हाईकोर्ट और सरकारी दफ्तर तक बंद कर दिए गए हैं। इनमें से अधिकतर राज्यों में धारा 144 लगी होने की वजह से एक स्थान पर पांच लोगों से ज्यादा के एकत्र होने पर रोक लगी है। हालांकि आयोग ने अभी तक चुनाव के स्थगित होने की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है।
 

Related Posts