YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

ट्रंप की कोरोना पर चीनी वायरस की टिप्पणी पर हंगामा, एशियाई अमेरिकियों के बचाव का आह्वान

ट्रंप की कोरोना पर चीनी वायरस की टिप्पणी पर हंगामा, एशियाई अमेरिकियों के बचाव का आह्वान

 वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 'चीनी वायरस' वाली टिप्पणी किए जाने पर विवाद खड़ा होने के बाद उन्होंने एशियाई मूल के अमेरिकियों की सुरक्षा का आह्वान किया है। ट्रंप ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, 'यह बहुत आवश्यक है कि हम अमेरिका और पूरे विश्व में हमारे एशियाई अमेरिकी समुदाय की पूरी तरह रक्षा करें।'उन्होंने कहा, 'वे शानदार लोग हैं और वायरस के फैलने में उनका कोई दोष नहीं है। वे इससे छुटकारा दिलाने में हमारे साथ काम कर रहे हैं। हम साथ मिलकर जीत हासिल करेंगे।' कोरोना वायरस को 'चीनी वायरस' कहने पर ट्रंप पर नस्लभेद के आरोप लगे थे जिसे लेकर पिछले हफ्ते उन्होंने गुस्सा जाहिर किया था हालांकि सोमवार को उनके लहजे में नरमी दिखी। एशियाई अमेरिकी कार्यकर्ताओं ने वैश्विक महामारी के सामने आने के बाद से भेदभाव की घटनाओं में इजाफा होने की जानकारी दी है। इन घटनाओं में न्यूयॉर्क सब-वे में एक महिला को पीटा जाना भी शामिल है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) इस तरह की शब्दावली (चीनी वायरस) के प्रयोग को स्वीकार नहीं करता है। उसका कहना है कि यह किसी समुदाय को कलंकित करता है और दूसरों को भ्रम में डाल सकता है कि वे संक्रमित नहीं हो सकते।
 

Related Posts