YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

मायलैब का दावा, उसकी कोरोना टेस्ट किट से कम समय में होगी जांच

मायलैब का दावा, उसकी कोरोना टेस्ट किट से कम समय में होगी जांच

पुणे की मायलैब डिस्कवरी सॉल्युशंस ने दावा किया कि उसके कोरोना वायरस जांच किट से जांच में लगने वाला समय घटकर ढाई घंटा रह जाएगा। अभी इस जांच में छह से सात घंटे का समय लग रहा है। कंपनी की जांच किट को वाणिज्यिक उत्पादन के लिए वैधानिक अनुमति मिल गई। कंपनी के सह संस्थापक श्रीकांत पटोले ने कहा कि कंपनी की मायलैब पैथोडिटेक्ट कोविड-19 क्वालिटेटिव पीसीआर किट से कोरोना वायरस की जांच में ढाई घंटे का समय लगता है क्योंकि इसमें स्क्रीनिंग और पुष्टि का काम साथ-साथ होता है। जबकि मौजूदा समय में इस जांच में छह से सात घंटे का समय लगता है। उन्होंने कहा कि उसके लोनावला स्थित संयंत्र में प्रतिदिन ऐसी 15,000 किट बना सकती है जिसे बढ़ाकर 25,000 किट प्रतिदिन तक किया जाएगा।
 

Related Posts