YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 पाक में 903 लोगों में फैला कोरोना का संक्रमण, 7 की मौत, 31 मार्च तक ट्रेनें बंद

 पाक में 903 लोगों में फैला कोरोना का संक्रमण, 7 की मौत, 31 मार्च तक ट्रेनें बंद

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 903 पहुंच गई है, जिससे सरकार के हाथ-पांव फूल गए हैं। देश में अब तक 7 लोगों की जान जा चुकी है। कोविड-19 संक्रमण से मौत का सबसे ताजा मामला पंजाब से आया है। पंजाब में मंगलवार को 16 नए मरीज मिलने से वायरस की चपेट में आए लोगों की संख्या 265 पहुंच चुकी है। इस बारे में जानकारी प्रांत के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता कैसर आसिफ ने दी है। वहीं, 31 मार्च तक देश में सभी पैसेंजर ट्रेनें बंद कर दी हैं। पंजाब के 176 केस जायरीन के हैं, जहां लोग पाकिस्तान-ईरान बॉर्डर से पहुंचे थे। इनके अलावा 59 केस लाहौर, 2 मुल्तान, रावलपिंडी, 12 गुजरात, 3 झेलम, 7 गुजरांवाला और फैसलाबाद, मंडी बहाउद्दीन, रहीम यारा खान और सरगोढा का 1-1 मामला है। 
इस बीच विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री इमरान खान से अपील की है कि काउंसिल ऑफ कॉमन इंट्रेस्ट्स की मीटिंग बुलाकर कोरोना वायरस की आपदा पर चर्चा की जाए। उधर, रेलवे ने फैसला किया है कि 31 मार्च तक के लिए सभी पैसेंजर ट्रेनें बंद कर दी जाएंगी। उधर, सिंध में सबसे खराब हालात बने हुए हैं। यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 400 की ओर बढ़ रही है। अब तक 394 केस देख रहे सिंध में लॉकडाउन भी घोषित किया जा चुका है। वहीं, बलूचिस्तान में 110, कश्मीर-गिलगिट बलटिस्तान में 81, खैबर पख्तूनख्वा में 38 और इस्लामाबाद में 15 केस आ चुके हैं।
 

Related Posts