YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 देश में कोरोना से 33 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे

 देश में कोरोना से 33 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे

 दुनियाभर में कोरोना संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या 4 लाख का आंकड़ा पार कर गई। भारत में अभी ५८७ मरीजों की संख्या है, लेकिन भारत में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की तादाद भी बढ़ी है। फरवरी में केरल में 3 संक्रमित छात्रों के ठीक होकर घर लौटने के बाद कोरोना से जूझ रहे 14 में से 11 इतालवी पर्यटकों को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी है। 19 अन्य मरीज भी संक्रमण मुक्त करार दिए जा चुके हैं, जिससे देश में कोरोना के सफल उपचार के मामले बढ़कर 33 हो गए हैं। दिल्ली के मेदांता इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिटिकल केयर एंड एनेस्थीशियोलॉजी के अध्यक्ष डॉ. यतिन मेहता का कहना है कि किसी मरीज को कोरोना मुक्त घोषित कर बाकी लोगों के साथ घुलने-मिलने की इजाजत तभी दी जाती है, जब उसे बगैर दवा दिए तीन दिन बुखार न हो। साथ ही उसमें आखिरी बार संक्रमण के लक्षण दिखने के हफ्ते भर बाद तक सर्दी-जुकाम, खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण न उभरें। उसकी कोरोना जांच की रिपोर्ट लगातार दो दिन तक निगेटिव आए है।
 

Related Posts