YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

लाकडाउन में भी सभी को ‎सिंलेंडर उपलब्ध कराएंगे: आईओसी 

लाकडाउन में भी सभी को ‎सिंलेंडर उपलब्ध कराएंगे: आईओसी 

 भारत की प्रमुख एलपीजी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी इंडियन ऑयल (आईओसी) ने कहा कि वह लॉकडाउन की स्थिति में भी सबको सिलेंडर उपलब्ध कराएगी। दरअसल पिछले 3-4 दिनों में नॉर्थ ईस्ट के साथ-साथ देश के कई इलाकों में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन होने की खबरों के चलते एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की खरीदारी तेजी से बढ़ गई। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया गया है। इस दौरान लोगों को रसोई गैस की कोई परेशानी न हो, इसीलिए आईओसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी उत्पादन बढ़ा रही है। अगले कुछ दिनों में इसका असर दिखने लगेगा। इसके साथ ही गैस की ऑनलाइन बुकिंग के जरिए ग्राहकों को उनके दरवाजे पर ही गैस डिलीवरी की जाएगी। साथ ही जिन लोगों के पास कनेक्शन नहीं है उन्हें 5 किलो का एफटीएल सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। आईओसी ने ट्वीट कर बताया है कि ग्राहक अपने शहर में इंडेन के किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर या प्वाइंट ऑफ सेल पर जाकर 5 किलो का रसोई गैस सिलेंडर खरीद सकते हैं। कंपनी के मुताबिक 5 किलो का रसोई गैस सिलेंडर खरीदने के लिए किसी एड्रेस प्रूफ की जरूरत नहीं है। पैसे दें और गैस ले जाएं। ग्राहक इंडेन के किसी भी सेलिंग प्वाइंट पर इसे रिफिल करा सकते हैं। यह सिलेंडर बीआईएस प्रमाणित है, जिससे सुरक्षा और बढ़ जाती है।
 

Related Posts