YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

अमेरिकी डॉक्टर की चेतावनी,तैयार रहे अमेरिका बार-बार लौटेगा कोरोना 

अमेरिकी डॉक्टर की चेतावनी,तैयार रहे अमेरिका बार-बार लौटेगा कोरोना 

अमेरिका कोरोना के संक्रमण से बुरी तरह से जूझ रहा है। इस समय अमेरिका में कोरोना वायरस के एक्सपर्ट डॉक्टर एंथनी फौसी ने नई चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका में कोरोना वायरस बार-बार लौटेगा। एंथनी फौसी ने कहा कि अमेरिका में कोरोना वायरस कई चरणों में वापस लौटेगा। डॉक्टर एंथनी का बयान उस वक्त में आया है जब अमेंरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 1035 तक पहुंच चुका है। अमेरिका में एक दिन में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर 252 लोगों की मौत हो रही है। पूरी दुनिया में फिलहाल कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका का हाल सबसे बुरा है।एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस की प्रेस ब्रीफिंग में बात करते हुए अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज के डायरेक्टर डॉ. एंथनी ने कहा कि अमेरिका को इस बात की तैयारी कर लेनी चाहिए कि वहां कोरोना वायरस को सीजनल मान लें। ये बार-बार लौटेगा।
डॉक्टर एंथनी का बयान इस वक्त बहुत मायने रखता है, क्योंकि पिछले दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस को लेकर ठंडा रूख जाहिर किया था। उन्होंने ऐसी इच्छा जाहिर की थी कि ईस्टर तक अमेरिका में लॉक डाउन को हटा लिया जाएगा। ट्रंप ने कहा है कि वे चाहते हैं कि एक तय समयसीमा में अमेरिका से लॉक डाउन हटा लिया जाए। लेकिन अमेरिका के हर राज्य में ऐसा करना मुमकिन नहीं होगा। वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि ईस्टर के दो हफ्ते बाद की बजाए अगर लॉक डाउन पहले खत्म किया जाता है,तब कोरोना वायरस के संक्रमण से करीब 4 लाख 50 हजार अमेरिकियों के मारे जाने की आशंका है। 
डॉ.फौसी ने कहा कि क्या आपको लगता है कि कोरोना वायरस फिर लौटकर आएगा। मुझे लगता है कि अमेरिका में ये बार-बार लौटकर आएगा। जैसे ही दक्षिणी गोलार्द्ध और उसके देश सर्दियों में जाएंगे, अमेरिका में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर वापस लौटेगा। डॉक्टर एंथनी ने कहा कि हमें इसकी तैयारी पहले से ही कर लेनी चाहिए। अगली बार जब कोरोना वायरस लौटेगा तो वो एक बार नहीं लौटेगा बल्कि वहां कई चरण में वापस लौटकर आएगा। डॉक्टर फौसी ने कहा है कि दूसरी बार कोरोना वायरस के लौटने से पहले हमें इसकी वैक्सीन तैयार कर लेनी होगी। 
 

Related Posts