
कोरोना को लेकर एक हैरान करने वाली स्टडी सामने आई है। स्टडी के मुताबिक कोरोना वायरस के उन संक्रमित मरीज, जिनमें संक्रमण को कोई लक्षण नहीं दिख रहा हो,वहां भी दूसरों में संक्रमण फैला सकते हैं। स्टडी के नतीजे खतरनाक हैं। इस तरह से देख तो कोरोना वायरस के बिना लक्षण वाले मरीजों को खुद को भी संक्रमण के बारे में नहीं पता होता और दूसरों को भी उनसे खतरा महसूस नहीं होता। लेकिन स्टडी कहती है कि कोरोना वायरस के बिना लक्षण वाले संक्रमित मरीज भी उसी तेजी से दूसरों में संक्रमण फैला सकते हैं, जितना वायरस के लक्षण वाले संक्रमित मरीज।
एक रिपोर्ट के मुताबिक ये शोध इटली में की गई है। इटली में कोरोना के संक्रमण की वजह से 683 नई मौतें दर्ज की गई है, जबकि सिर्फ बुधवार को संक्रमण के 7,503 नए मामले सामने आए। इटली में करोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़कर 75 हजार तक पहुंच चुके हैं। इटली के लैमबॉर्डी में ये स्टटी की गई है। लैमबॉर्डी कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह से संक्रमित इलाका है। यहां बिना संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों ने भी उतनी ही तेजी से संक्रमण फैलाया, जितना संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों ने फैलाया था। इसके पहले चीन के वुहान में इस तरह की स्टडी की गई थी। वुहान ही चीन का वहां इलाका है, जहां से कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में फैला है। वुहान में हुई स्टडी में पता चला कि 60 फीसदी कोरोना वायरस के मरीजों को संक्रमण उस व्यक्ति से हुआ था, जिनमें वायरस संक्रमण के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे थे। इटली में करीब 5,830 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के रिपोर्ट के आधार पर ये स्टडी की गई है। इस स्टडी को जनवरी 14 से मार्च 8 के बीच अंजाम दिया गया।